जिला के सभी 4,33,094 वोटर 25 मई को लोकतंत्र का सम्मान करते हुए बढ़चढ़कर करें मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी
कालका विधानसभा क्षेत्र में 2,00,181 व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2,32,913 पंजीकृत मतदाता
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जिला प्रशासन का विशेष फोकस
पंचकूला, 20 मई – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से छठे चरण के तहत पंचकूला जिला में 25 मई को होने वाले 18वीं लोकसभा के आम चुनाव को लेकर तैयारियां प्रभावी रूप से जारी हैं। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को भी बढ़चढ़कर मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाभर में स्वीप गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। चुनावी प्रक्रिया पर पूर्ण फोकस रखते हुए शांतिप्रिय ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 4,33,094 वोटरों के लिए 424 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं जिसमें 01-कालका में 218 मतदान केन्द्र और 02-पंचकूला में 206 मतदान केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 181 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 4 हजार 773 पुरूष, 95 हजार 390 महिलाएं और 18 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 32 हजार 913 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 22 हजार 808 पुरूष, 1 लाख 10 हजार 097 महिलाएं और 8 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन पंचकूला की मतदाता सूची में जिला की 01-कालका विधानसभा में पार्ट नंबर 212 वोटर संख्या 560 पर 104 वर्षीय शांति पत्नी मकतुल सिंह और पार्ट नंबर 143 वोटर संख्या 756 पर 102 वर्षीय द्रोपति पत्नी काला राम और 02-पंचकूला विधानसभा में पार्ट नंबर 192 वोटर संख्या 1040 पर 109 वर्षीय रोजी पत्नी पतिराम, पार्ट नंबर 146 वोटर संख्या 409 पर 103 वर्षीय दुग्गी पत्नी कपूरिया और पार्ट नंबर 150 वोटर संख्या 58 पर 100 वर्षीय छज्जू पत्नी रज्जा सबसे उम्रदराज वोटर के रूप में पंजीकृत हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें शनिवार 25 मई मतदान के दिन विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं को ग्राउंड फ्लोर पर मतदान केंद्र, पेजयल, रैम्प की सुविधा, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, रोशनी व बिजली की सुविधा, मेडिकल किट, मतदान केंद्र पर उचित छाया की व्यवस्था, स्थान व मार्गदर्शन के लिए उचित संकेतक सहित मतदाताओं का गर्मी, हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन किए जाएंगे।