राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

जिला के विभिन्न गांवो में आयोजित किया गया जनसंवाद कार्यक्रम, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की अध्यक्षता

  • पक्षपात की भावना से ऊपर उठाते हुए प्रदेश के सभी जिलों में समान रूप से करवाए जा रहे हैं विकास कार्य- शिक्षा मंत्री
  • प्रदेश के युवाओं को मेरिट के आधार पर उनकी काबिलियत का आकलन करते हुए मिल रही हैं नौकरियां- शिक्षा मंत्री

पंचकूला 2 सितंबर।

For Detailed


हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने पक्षपात की भावना से ऊपर उठते हुए प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। चाहे रोजगार की बात हो या विकास कार्यों की, सभी क्षेत्रों में सबका साथ -सबका विकास की अवधारणा पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

वे आज पंचकूला के गांव नानकपुर में आयोजित किए गए जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे। आज शिक्षा मंत्री का गांव नानकपुर, चिक्कन, टिब्बी व मंडलाय में जन संवाद कार्यक्रम था। कार्यक्रम में इस दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रदेश में मेरिट के आधार पर व्यक्ति की काबिलियत का आकलन करते हुए नौकरियां मिल रही है। इतना ही नहीं, पिछली सरकारों के कार्यकाल में जहां सरकारी विभाग में ट्रांसफर भी एक व्यवसाय बना हुआ था, उसे हटाते हुए ऑनलाइन ट्रांसफर की पॉलिसी लाई गई जिससे प्रदेश में पारदर्शी शासन को बढ़ावा मिला है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि विकास की बात की जाए तो मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाए गए । शिक्षा के क्षेत्र में युवतियों को पढ़ने के लिए घरों से दूर न जाना पड़े , इसके लिए 20 किलोमीटर के दायरे में लड़कियों के लिए कॉलेज बनाए गए। इतना ही नहीं , प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में संस्कृति स्कूल खोले गए । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा ही नहीं बल्कि सड़कों ,स्वास्थ्य तथा जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए। यदि जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर योजना चलाई गई वहीं दूसरी ओर सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अस्पतालों में बेडो की संख्या को पहले से तीन गुना अधिक बढ़ा दिया। आज प्रदेश में तकनीक का इस्तेमाल करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया गया है जिससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आई है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगी है।

उन्होंने गांव नानकपुर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जिनके बारे में सरकार को आम जनता से पता लगता है और इन समस्याओं का समाधान भी कई बार स्थानीय व्यक्ति ही ज्यादा अच्छे से बता सकता है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ताकि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।

कार्यक्रम मे कालका विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कालका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकाल में अब तक करवाए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में पधारे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का स्वागत किया। इस मौके पर गांव के सरपंच ने शिक्षा मंत्री को टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

गांव नानकपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष दिलबाग, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एसडीएम रुचि सिंह बेदी, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित कई अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com