उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला के दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर तक बनवाएं यू.डी.आई.डी कार्ड  : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

– कार्ड बनवाने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं दिव्यांगजन


सिरसा,16 सितंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला के दिव्यांगजनों से आह्वान करते हुए कहा कि जिन दिव्यांगजनो ने अभी तक अपना यूडीआईडी कार्ड नहीं बनवाया है, वे 31 दिसंबर तक अपना कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्ड में संबंधित दिव्यांग की सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध होंगी। ऐसे में कार्ड बनवाने के उपरांत दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी।


उपायुक्त ने कहा भविष्य में यूडीआईडी कार्ड एकमात्र ऐसा दस्तावेज होगा, जिससे दिव्यांगजन की दिव्यांगता की पहचान करते हुए उन्हें दिव्यांग से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा। वहीं कार्ड की सहायता से सभी दिव्यांगजनों की शारीरिक व वित्तीय प्रगति पर भी गांव, ब्लॉक, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा सकती है।


उन्होंने कहा कि यूडीआईडी  कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांगजन www.swavlambancard.gov.in पर पर्सन विद डिसेबिलिटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में गुरुग्राम जिला में कुल 4024 दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।


जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा ने बताया कि यूडीआईडी कार्ड फार्म भरने के लिए आवेदक के पास फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र व पहचान हेतु  ड्राइविंग लाइसेंस अथवा राशन कार्ड, वोटर कार्ड, डोमिसाइल व आधार कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा यदि कोई आवेदक स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता तो वह  किसी भी कार्यदिवस पर अपना आवेदन फार्म भरकर जिला समाज कल्याण अधिकारी सिरसा के कार्यालय में जमा करवा सकता है।

ttps://propertyliquid.com/