जिला की मंडियों में 81773 मीट्रिक टन धान व 3652.7 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि मंगलवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 81773 मीट्रिक टन धान व 3652.7 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।
उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 1254 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 26643 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 3401 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1236 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 419 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 2214 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 13579 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 2739 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 1876 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 4725 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 8570 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 11774 मीट्रिक टन, सुरतिया में 2954 मीट्रिक टन तथा थिराज में 389 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 792 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 308 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 114 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 242 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 1510.05 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 686.65 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।