State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला 29 मार्च. जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं जबकि एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी को मेले का ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।   जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार 2 अप्रैल के लिए तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 3 अप्रैल के लिए नायब तहसीलदार कालका जितेन्द्र गिल , 4 अप्रैल को रेंज वन अधिकारी पिंजोर अमित शर्मा तथा 5 अप्रैल के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागए पिंजौर के एसडीओ  अमर सिंह को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल के लिए डिविज़नल फ़ॉरेस्ट अधिकारी अजय जांगड़ा , 7 अप्रैल के लिए नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, 8 अप्रैल के लिए डीएफओ मोरनी एट पिंजौर भुपिंदर राघव,  9 अप्रैल के लिए नायब तहसीलदार कालका जितेन्द्र गिल तथा 10 अप्रैल के लिए तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/