Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर-21 को पूरी तरह से संचालित कोविड केयर सेंटर के रूप में किया अधिसूचित

For Detailed News-

पंचकूला, 13 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के बढते मामलों के दृष्टिगत तथा कोविड को फैलने से रोकने के लिये समय समय पर जारी एसओपीज की कड़ी पालना सुनिश्चित करने के दृष्टिगत सामुदायिक केंद्र सेक्टर-21 को पूरी तरह से संचालित कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित किया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पुलिस उपायुक्त कोविड केयर सेंटर में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे जबकि नगर निगम आयुक्त केन्द्र की नियमित साफ-सफाई, सैनीटाईजेशन तथा ठोस व बायोमेडिकल कचरे के निपटान की व्यवस्था करेंगे। एसडीएम पंचकूला को कोविड केयर सेंटर की निगरानी के लिए ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com


इसके अलावा सिविल सर्जन पंचकूला कोविड केयर सेंटर में सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे। सचिव जिला रेडक्राॅस पंचकूला मरीजों के लिये स्वच्छ खाने का प्रबंध करेंगे। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री हरीश कुमार को सामुदायिक केंद्र सेक्टर-21 में स्थापित कोविड केयर सेंटर में सभी प्रकार की रसद सामग्री पहुंचाने के लिए इंचार्ज नियुक्त किया गया है और वे सचिव  जिला रेडक्राॅस के सहयोग से मरीजों व स्टाफ के लिये प्रतिदिन स्वच्छ भोजन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यूएचबीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता कोविड केयर सेंटर में निर्बाध बिजली की व्यवस्था करेंगे जबकि एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता केन्द्र पर  पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।