जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में हुई अभिभावक शिक्षक समिति की बैठक
आज दिनांक 05-08-2023 को विद्यालय में अभिभावक शिक्षक समिति की बैठक का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम विद्यालय में उपस्थित होने पर सभी अभिभावकों का प्राचार्य श्री रूपचन्द, द्वारा स्वागत एवं अभिन्न्दन किया गया। सर्वप्रथम कक्षा 06 के नये अभिभावकों को विद्यालय की रूप रेखा से रूबरू करवाया गया। अभिभावक शिक्षक समिति के कार्यो के बारे में अभिभावकों को अवगत करवाया गया और उसके उपरान्त सर्वसम्मति से अभिभावक शिक्षक परिषद का गठन किया गया। सदस्यों का कार्य होता है कि वे विद्यार्थियों के हित में विद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करते हैं। प्राचार्य महोदय द्वारा सत्र 2022-23 में कक्षा 10 वीं एंव 12 वीं के उत्कृष्ट परिणाम को सामने रखा गया तथा विद्यालय में हुई विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, खेल कार्यक्रमों आदि से अवगत करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय स्तर पर हुई प्रतियोगिता में बाजी मारी और अनेक विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं हेतु हुआ। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि सत्र 2024-25 में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आनलाईन माध्यम से आवेदन दिनांक 10-08-2023 तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट पर आमन्त्रित किये जा रहे हैं आप सभी अभिभावक अपने-अपने आस-पास के क्षेत्र के कक्षा 05 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आवेदन उक्त परीक्षा हेतु पंजीकृत करवाने का कष्ट करें ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी उक्त परीक्षा में शामिल होकर नवोदय विद्यालय में प्रवेश का अवसर प्राप्त कर सकें। विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षण के साथ-साथ नीट, जे-ई आदि की तैयारी भी करवाई जाती है। विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास हेतु प्रतिबद्व है। अभिभावकों ने अपने मत रखते हुए विद्यालय की उपब्धियों एंव कार्यों की सराहना की और भविष्य में विद्यालय को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। अन्त में श्री राम कुमार उप प्राचार्य द्वारा उपस्थित सभी अतिथिगणों का धन्यवाद किया गया।