नशे के विरुद्ध व्याख्यान- आओ मिलकर करें इस समस्या का समाधान

जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 9 लेट्रल एंट्री परीक्षा 2022-23 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये 31 अक्तूबर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– 9 अप्रैल 2022 शनिवार को आयोजित की जायेगी परीक्षा-उपायुक्त

पंचकूला, 14 सितंबर- उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति मौली के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 9 लेट्रल एंट्री परीक्षा 2022-23 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये 31 अक्तूबर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा की तिथि 9 अप्रैल 2022 शनिवार निर्धारित की गई हैं। जो भी विद्यार्थी 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के बीच होनी चाहिये। पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पद  अथवा ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद पर जाकर निशुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.co