*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन

For Detailed

आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अगस्त 2023 डीसी पंचकूला
जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं के
लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरे जा रहे हैं । श्रीमती प्रियंका सोनी  उपायुक्त पंचकुला एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्रबंधन समिति अध्यक्षा  ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि
आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की
वेवसाइड https:navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर
सीधे जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री रूपचन्द ने बताया
कि अभ्यर्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत् हो एवं अभ्यर्थी जिला पंचकूला
का निवासी हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों दिवस
शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार नम्बर अनिवार्य है। अभ्यर्थी को
संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं
अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। किसी भी परिस्थिति में कोई
भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की
तिथि 20 जनवरी, 2024 (शनिवार) है ।


विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री दलीप कुमार से मोबाइल नं. 9816159535 और श्री
गुलबीर सिंह से मोबाइल नं. 9466360928 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अभिभावकों की
सहायता के लिए जनवि मौली, पंचकूला में हेल्पडेस्क बनाया गया है। आप विद्यालय में
आकर फार्म संबंधी समस्या का निदान करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com