एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये आयोजित होने वाली जनवि चयन परीक्षा-2022 के लिये आॅनलाईन आवेदन पोर्टल खुला

-आवेदन के लिये अपलोड किये जाने वाले प्रमाण पत्र संबंधित प्रधानाध्यापक से ही करवाने होगे सत्यापित

पंचकूला, 20 नवंबर-       जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये आयोजित होने वाली जनवि चयन परीक्षा-2022 के लिये आॅनलाईन आवेदन पोर्टल खुला हुआ है। सभी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से ओवदन कर सकते है।

For Detailed News-


इस संबंध में जानकारी देते हुये जवाहर नवोदय मौली के प्राचार्य श्री रूपचंद ने बताया कि आवेदन के लिये अपलोड किये जाने वाले प्रमाण पत्र संबंधित प्रधानाध्यापक  से ही सत्यापित करवाने होगे। उन्होंने सभी अभ्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे संशोधित प्रारूप में अपना विवरण भरें और जिन अभ्यार्थियों ने पहले अपने प्रमाण पत्र अपलोड कर दिये है वे संशोधित प्रारूप के अनुसार ही अपने प्रमाण पत्र संबंधित प्रधानाध्यापक से  सत्यापित करवाकर अपने जिले के जनवि के प्राचार्य को जमा करवाये । उन्होंने बताया कि संशोधित प्रारूप के लिए अभ्यार्थी जवाहर नवोदय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in देखें

https://propertyliquid.com