MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार – 2020 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की, 10 फरवरी, 2021 तक कर सकते हैं आवेदन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 01 जनवरी।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उदाहरणीय कार्य कर रहे व्यक्तियों और संगठनों को प्रोत्साहन देने के लिए जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण विभाग ने विभिन्न श्रेणियों में 2020 के तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा श्रेष्ठ राज्य, श्रेष्ठ जिला (5 जोन में दो – दो पुरस्कार, कुल 10 पुरस्कार), श्रेष्ठ ग्राम पंचायत (5 जोन में तीन – तीन  पुरस्कार, कुल 15 पुरस्कार), श्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, श्रेष्ठ मीडिया (प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक), श्रेष्ठ विद्यालय, श्रेष्ठ संस्थान/आरडब्ल्यूए/परिसर उपयोग के लिए धार्मिक संगठन, श्रेष्ठ उद्योग, श्रेष्ठ एनजीओ, श्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता एसोसिएशन तथा सीएसआर गतिविधियों के लिए श्रेष्ठ उद्योग आदि श्रेणियों में अवार्ड व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।


  उन्होंने बताया कि ग्यारह श्रेणियों में कुल 52 पुरस्कार दिए जाएंगे। श्रेष्ठ राज्य तथा श्रेष्ठ जिला पुरस्कारों के अतिरिक्त शेष 9 श्रेणियों के लिए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमश: 2 लाख रुपये, 1.5 लाख रुपये तथा एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इन पुरस्कारों का उद्देश्य गैर-सरकारी संगठनों, ग्राम पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों, जल उपयोगकर्ता एसोसिएशनों, संस्थानों, कार्पोरेट, व्यक्तियों सहित सभी हितधारकों को प्रोत्साहित करना है ताकि वर्षा जल संरक्षण और कृत्रिम रिचार्च द्वारा भू-जल की स्थिति मजबूत बनाने के नवाचारी व्यवहार अपनाए जा सकें। नवाचारी व्यवहारों में जल उपयोग क्षमता, रिसाईक्लिंग तथा जल का दोबारा उपयोग है। इसका उद्देश्य फोकस वाले क्षेत्रों में लोगों की भागीदारी के माध्यम से जागरूकता पैदा करना है जिससे स्थायी जल संसाधन प्रबंधन हो सके।

https://propertyliquid.com


प्रविष्टियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2021 है। आवेदन माईजीओवी प्लेटफॉर्म के माध्यम से माईजीओवीडॉटइन पर या केन्द्रीय भू-जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) को नेशनलवॉटरअवार्डएटजीओवीडॉटइन (ठ्ठड्डह्लद्बशठ्ठड्डद्य2ड्डह्लद्गह्म्ड्ड2ड्डह्म्स्रह्यञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व) पर भेजे जा सकते हैं। केवल ऑनलाइन आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा।