गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

जल जीवन मिशन : जिला के एक लाख 74 हजार घरों में पहुंचाया जा रहा है नल से जल : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 23 मार्च।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में लगभग एक लाख 74 हजार घरों (85 प्रतिशत घरों ) में पानी पहुंचाया जा चुका है और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और अधिक तेजी से कार्य किए जाएं ताकि आमजन को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जल सरंक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और जल बर्बादी को रोकने के साथ-साथ बरसाती जल का सरंक्षण की दिशा में गंभीरता से कदम उठाने होंगे।


                यह बात उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सोमवार को देर सांय अपने कार्यालय में कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन पर आधारित एक पत्रिका भी भेंट करने के उपरांत कही। इस अवसर पर जिला सलाहकार राकेश सोगलान भी मौजूद थे।
                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जल संरक्षण समय की सबसे बड़ी मांग है, इसलिए हम सबकी जिम्मेवारी बनती है कि जल का सदुपयोग करें और उसे व्यर्थ में न बहने दें ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए जल की कमी न हो। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए की वे जल संरक्षण मुहिम में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि बरसाती जल सरंक्षण के लिए सही स्थानों व भवनों का चयन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बरसाती पानी को एकत्रित किया जा सके। आमजन को पानी की एक-एक बूंद के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए पानी की व्यर्थ बर्बादी न करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जल बचाव तथा बरसाती जल संरक्षण को लेकर अधिक से अधिक प्रचार किया जाए क्योंकि सामूहिक प्रयास से ही जल संचय लक्ष्य को पूरा करना संभव है।

https://propertyliquid.com
कैच द रेन: जहां भी, जब भी संभव हो वर्षा जल का करें संग्रह : उपायुक्त


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन मुहिम की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है तभी हम जल बचाव व जल संरक्षण मुहिम को कामयाब कर सकते हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बरसाती पानी का संग्रहण करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर (आरडब्ल्यूएचएस) का निर्माण करने के लिए आमजन को प्रेरित करना है।