जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

जनता की आशाओं व आकाक्षाओं को ध्यान में रखते हुये, अधिकारी विभिन्न विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाये-ज्ञानचंद गुप्ता

-लोगों को जनप्रतिनिधियों से अनेक अपेक्षायें होती है और इन्हें पूरा करना हम सबका कत्र्तव्य-विधानसभा अध्यक्ष
–पंचकूला में विभिन्न डिवाईडिंग रोडस पर नगर निगम द्वारा बनाये गये बस क्यू शैल्टर्स पर डिजिटल समय सारणी लगाई जाये ताकि यात्रियों को बस के आने व जाने के समय की जानकारी हो-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 6 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनता की आशाओं व आकाक्षाओं को ध्यान में रखते हुये विभिन्न विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाये ताकि लोगांें को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों को जनप्रतिनिधियों से अनेक अपेक्षायें होती है और इन्हें पूरा करना हम सबका कत्र्तव्य है।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उनके साथ उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी सामजस्य से काम करें और अंतरविभागीय मुद्दों को बैठक करके सुलझाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पंचकूला में चले रहे विभिन्न विकास कार्यों की सूची पूरा होने की अपेक्षित तिथि के साथ उन्हें जल्द से जल्द प्रस्तुत करें।


नगर निगम पंचकूला के अधीन गांवों में 21 स्थानों पर बनने वाले प्रवेश द्वारों में देरी के मामले में नाराजगी जाहिर करते हुये श्री गुप्ता ने संबधित एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर इसकी रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिये रिस्क इन काॅस्ट पर नये टेंडर निकाले जाये।


उन्होंने निर्देश दिये कि गांव डबकोरी वार्ड नंबर 20 में सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिये जमीन की निशानदेही के कार्य को तीन दिन के अंदर करवाना सुनिश्चित करें।


श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि अमरूत कार्यक्रम के तहत नगर निगम परिधि में 14 गांवों में 9 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाये। इस पर अधिकारियों ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि 6 एसटीपी लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोट और बिल्ला में स्थापित एसटीपी के लिये 15 अगस्त से पहले बिजली के कनैक्शन दें दिये जायेंगे जबकि गांव सुखदर्शनपुर, नग्गल, खटौली व टोका में 4 एसटीपीज के लिये बिजली के कनैक्शन देने का कार्य 15 सितंबर 2021 सेे पहले पूरा कर लिया जायेगा।


श्री गुप्ता ने ये भी निर्देश दिये कि पंचकूला में विभिन्न डिवाईडिंग रोडस पर नगर निगम द्वारा बनाये गये बस क्यू शैल्टर्स पर डिजिटल समय सारणी लगाई जाये ताकि यात्रियों को बस के आने व जाने के समय की जानकारी प्राप्त हो सके। नगर निगम द्वारा 47 बस क्यू शैल्टर में से 45 का निर्माण किया जा चुका है जबकि अभयपुर व सेक्टर-18 में कार्य प्रगति पर है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी खेलों के सफल आयोजन कि लिये किये जा रहे विभिन्न कार्यो को समय से पूर्व पूरा करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि ताउ देवी लाल खेल परिसर में सिन्थेटिक टै्रक, बास्केटबाॅल और वाॅलीबाल कोर्ट, फुटबाल ग्राउंड व लाईटिंग का कार्य 30 सितंबर तक जबकि हाॅकी आस्ट्रोट्रफ व पवेलियन का कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। इन सभी कामों पर 45 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में बताया गया कि बरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य दो महीने के भीतर पूरा हो जायेगा। श्री गुप्ता ने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि वे बरवाला में आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने के लिये भी एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे। सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में 300 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट कार्य कर रहा है। इसके अलावा कल ही हरियाणा राज्य ओद्योगिक आधारभूत संचरना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा 1000 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट सीएसआर के माध्यम से लगवाने का प्रस्ताव पास होकर अस्पताल के पास आया है।


इस अवसर पर डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव गुप्ता, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जगविंद्र रंगा सहित हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, यूएचबीवीएन, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।