147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

छात्राओं की 10 दिवसीय मंडल स्तर  रंगमंच कार्यशाला डाइट, पंचकूला में।

पंचकूला 11 जुलाई –

For Detailed

शिक्षा विभाग हरियाणा एवं भारतीय रंगमंच विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की ओर से डाइट, पंचकूला में 5 जुलाई से आयोजित डिवीजन सतर की 10 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला में आज छठे दिन अंबाला मंडल के 4 जिलों की 80 विद्यालय छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां करवाई गई।  प्राध्यापक जयबीर सिंह ने बताया कि इंडियन थिएटर डिपार्टमेंट, पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रशिक्षक रोहित कुमार पांडे, मनीषा साहू, बिपिन कुमार, और इनके सहयोगी सुमित सैनी व अवरिंदर सिंह के द्वारा काल्पनिक भ्रमण,  एकाग्रता कौशल, सरगम कंठ अभ्यास, शारीरिक भाषा की समझ, परिस्थिति आधारित अभिनय, दृश्य आधारित कार्य, छात्राओं का रचनात्मक प्रदर्शन, रंगमंच साज-सज्जा का इस्तेमाल आदि गतिविधियों के अतिरिक्त छात्राओं को प्रकृति से जोड़कर उन्हें कहानी लिखने की प्रक्रिया को समझाते हुए सभी से एक-एक कहानी लिखने का सफल प्रयास करवाया  गया। आर्ट और क्राफ्ट से संबंधित जानकारी दी गई । बच्चों ने खुद से प्रॉपर्टी बनाया तथा उसके तरह-तरह के उपयोग करके दिखलाए।  सीमर, अनुपमा, अंजलि, तानिया, दीक्षा व रजनी आदि छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने आज काल्पनिक रूप से प्रकृति को महसूस करना, एक ही वस्तु को विभिन्न रूपों में किस प्रकार प्रयोग किया जा सकता है सीखा। प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर व रश्मि शर्मा  ने बताया कि छात्राओं में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है इन्हें केवल अवसर की जरूरत थी वह हरियाणा सरकार ने यह कार्यशाला आयोजित कर पूरी कर दी है। शिक्षक मनीषा साहू ने भी छात्राओं के अभिनय कौशल की प्रशंसा की।

https://propertyliquid.com/