Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए रेडक्रॉस द्वारा चलाए जा रहे वृद्धाश्रम में बुजुर्गो ने योग किया।

For Detailed News-

पंचकूला 21 जून – छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए रेडक्रॉस द्वारा चलाए जा रहे वृद्धाश्रम में बुजुर्गो ने योग किया। रेडक्रॉस सचिव सविता अग्रवाल के मार्गदर्शन में पतंजलि के मुकेश अग्रवाल ने बुजुर्गो को योग किर्याए करवाई और जलपान करवाया। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो में खुशी का आलम था और वे बहुत ही परसन्नता जाहिर कर रहे थे। कई बुजुर्गो ने योग को अपनाने के लिए कहा और नित्य आश्रम में प्रातः काल के समय योग करवाने में अग्रणीय रहने को कहा। उन्होंने कहा कि योग ने हमें खुशी का माहौल दिया है और हम एक परिवार की तरह मिलजुल कर रह रहे है। उसके साथ ही रेडक्रॉस भी हमें भरपूर मदद कर रहा है। इसके लिए हम जिला प्रशा सन का भी तहदिल से आभार कर रहे है। बुजुर्गो ने सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए बेहतर योग किया।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….