Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने  विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

-अब 15 जुलाई तक किए जा सकेंगे आवेदन

For Detailed News

पंचकूला, 12 जुलाई- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार ने विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है ।अब उम्मीदवार 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।   इसी प्रकार प्रवेश परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है।  24 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 31 जुलाई को होगी।

ttps://propertyliquid.com/


यह जानकारी देते हुये विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.के. महता ने बताया कि विश्वविद्यालय में इन दिनों शैक्षिणक सत्र 2022-23 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसमें कृषि महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, बायोटैक्नोलोजी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीप्रेन्योरशिप गुरूग्राम में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दाखिला प्रक्रिया संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट  hau.ac.in  और  admissions.hau.ac.in   पर दिए गए प्रोस्टपेक्टस में उपलब्ध हैं।