IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिये कोविड दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है।

पंचकूला, 12 अप्रैल- जिला उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार ने बताया कि 13 से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिये कोविड दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है।


श्री मुकुल कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि श्रद्धालु ई-टोकन के माध्यम से ही माता के दर्शन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पुलिस द्वारा 20 नाके लगाये गये है। पुलिस द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने फेस मास्क पहन रखा हो और कम से कम दो गज की दूरी बना रखी हो। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में जगह-जगह पर सेनिटाईजर की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें श्रद्धालु अपना कोविड टेस्ट करवाने के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन भी करवा सकेंगे।


श्री मुकुल कुमार ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार भीड़-भाड़ वाली जगह जैसे लंगर, सांस्कृतिक संध्या, मनोरंजन की गतिविधियों का आयोजन नहीं किया जायेगा। साथ ही मंदिर की धर्मशालायें भी बंद रहेंगी।


उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि जितना संभव हो सके वे आॅन-लाईन माध्यम से ही माता के दर्शन करें। उन्होंने कहा कि श्राईंन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये फेसबुक पेज जय माता मनसा देवी और यूट्यूब पर माता के लाईव दर्शन की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठाये और घर से ही माता के दर्शन करें। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि वे बाहर से प्रसाद न लाये। बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये रियायती दामों पर प्रसाद की व्यवस्था की गई है।


उन्होंने कहा कि नगर निगम पंचकूला द्वारा प्रतिदिन मंदिर परिसर की सेनिटाईजेशन और फोगिंग की जायेगी। इसके अलावा मेले के दिनों में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा स्थापित सूचना केंद्र के माध्यम से समय-समय पर श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के बारे मेें जागरूक किया जायेगा।


 उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में 15 मिनट में 180 के हिसाब से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे जबकि काली माता मंदिर कालका में 15 मिनट में 120 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। जो श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर में लिफ्ट एंट्री के माध्यम से प्रेफरेंशियल दर्शन करने के इच्छुक है, वे 50 रुपये प्रति श्रद्धालु बोर्ड की वेब साईट www.mansadevi.org.in   पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। श्रद्धालु एक साथ अधिकतम 10 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाया सकता है। हालांकि फिलहाल एक घंटे में लिफ्ट द्वार के माध्यम से 100 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की गई है।