Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

चैत्र नवरात्र मेला के छठे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 18 हजार 760 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 48 हजार 168 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।

पंचकूला, 18 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेला के छठे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 18 हजार 760 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 48 हजार 168 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।

For Detailed News-


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार ने बताया कि श्री माता मनसा देवी में 16 हजार 300, श्री काली माता मंदिर कालका में 2 हजार 250 व चंडी माता मंदिर में 210 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

https://propertyliquid.com


आज छठे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 4 व चांदी के 124 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में सोने का 1 नग व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 3 नग, श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 92 नग व काली माता मंदिर कालका में चांदी के 32 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए।
इसके अलावा श्री माता मनसा देवी में 100 और श्री काली माता मंदिर कालका में 15 कैनेडियन डॉलर भी भेंट स्वरूप अर्पित किए गए ।