चुनाव विभाग और श्रम विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल ने जिला पंचकूला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 7 में समर स्कूल कैंप प्रेरणा-2023 का किया उद्घाटन
पंचकूला, 6 जून- सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया द्वारा हरियाणा राज्य के 8 जिलों में समर स्कूल कैंप प्रेरणा-2023 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के प्रेसिडेंट, पूर्व मुख्य सचिव हरियाणा श्री धर्मवीर, संस्था की महासचिव, सेवानिवृत प्रोफेसर पंजाब यूनिवर्सिटी, श्रीमती केया धर्मवीर द्वारा समर स्कूल कैंप 2011 से चलाया जा रहा है।
इस श्रृंखला में चुनाव और श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने जिला पंचकूला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 7 में समर स्कूल कैंप प्रेरणा-2023 का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला विज्ञान विशेषज्ञ पूजा खेड़ा, विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती लता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
श्री अग्रवाल ने संस्था द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए हा कि संस्था द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय कदम है और इस प्रकार के कार्यक्रम राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों और समाज दोनो के लिए लाभदायक है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एसपीएसटीआई संस्था के विस्तृत कार्यविधि और समर स्कूल कैंप से विद्यार्थियों को होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ जो कि कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भी हैं, ने विद्यार्थियों को कैसे विज्ञान हमारे दैनिक जीवन से जुड़ा हुआ है और इसका प्रयोग हम दिन प्रतिदिन अपने कार्यों को आसान बनाने के लिए करते हैं।
प्रधानाचार्या लता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय अधिकारी व साथियों का कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही समाज को संदेश देते हुए कहा विज्ञान का प्रयोग कर हम भविष्य को और अच्छा बना सकते हैं।
संस्था के मैनेजर श्री महिपाल शर्मा ने बताया कि यह समर स्कूल 9 अन्य जिलों में भी संस्था द्वारा लगाए गए हैं जो कि काफी अच्छे से विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं और साथ ही साथ विज्ञान के प्रति जागरूक किया और बताया ‘वैज्ञानिक दृष्टिकोण समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करता है’।