Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़-पंचकूला होः ज्ञान चंद गुप्ता 

प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के वर्चुअली शिलान्यास के अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित

For Detailed

पंचकूला 6 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला व चंडीगढ़ दोनों ही शहरों को ट्राईसिटी के प्रमुख शहर बताते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री व रेलवे के अधिकारियों से मांग की कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़-पंचकूला होना चाहिए। 

श्री ज्ञान चंद गुप्ता आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों के वर्चुअली शिलान्यास के अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय समारोह के दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक, श्री बनवारी लाल पुरोहित व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी अनुरोध किया कि वे अपने-अपने स्तर पर इस मामले को केन्द्र सरकार तक पहुंचाएं। 

श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 511 करोड़ रुपये आवंटित कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ का रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री के लिए कोई नया नाम नहीं है। जब वे पंचकूला आते थे तो सैंकडों बार इस स्टेशन से दिल्ली गए हैं। मेरे लिए यह फक्र की बात है कि कुछ महीने पहले वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत भी यहीं से की गई थी। उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी में मैट्रो परियोजना लाने का कार्य चल रहा है, जिसका फायदा यहां के लोगों को होगा। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शहरों के प्रवेश द्वार के निकट सिटी सेंटर खोलने की योजना है ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक या आगुंतक को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल सकें। 

समारोह में रेलवे द्वारा स्कूली बच्चों की ‘‘रेलवे व देश में क्या नया हो रहा है’’ विषय पर आयोजित निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर ‘‘मैं पहले के भारत का रेलवे स्टेशन’’ व प्रस्तावित ‘‘अमृत भारत स्टेशन’’ का वृतचित्र भी दर्शाया गया। 

इस अवसर पर पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, चंडीगढ़ के मेयर श्री अनूप गुप्ता, रेलवे के अम्बाला जोन के महाप्रबन्धक, श्री मनदीप सिंह भाटिया, डीजीपी चंडीगढ़ श्री संजय बेनीवाल, एसपी रेलवेज अम्बाला, श्रीमती संगीता कालिया, भाजपा नेता श्री संजय टंडन के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com