चंडीगढ़ में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 26वीं मौत हो गई
चंडीगढ़ में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 26वीं मौत हो गई है। 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला सेक्टर 43 चंडीगढ़ की रहने वाली थीं। वहीं 75 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रैपिड एंटीजन टेस्ट से 28 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 11 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। नए मरीजों को मिलाकर अब चंडीगढ़ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1670 हो गया है और जल्द 1700 पार कर जाएगा।
वर्तमान में चंडीगढ़ में 628 मरीज एक्टिव हैं और 1015 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 26 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
पंचकूला में कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार देर रात से मंगलवार शाम तक पंचकूला में कुल 38 मामले आए जिसमें 26 मरीज पंचकूला से हैं। इनमें सेक्टर-10 स्थित एक्सिस बैंक के 7 कर्मचारी भी शामिल हैं। इनके अलावा दो मरीज अभयपुर,एक पपलाेहा,सेक्टर-4 से चार मरीज, सूरजपुर और बीड़ घग्गर से तीन,सेक्टर 15, सेक्टर-14 से तीन मरीज, सेक्टर 9 से छह मरीज,सेक्टर-8 से पांच और सेक्टर-20 व कालका से दो मरीज काेराेना पाॅजिटिव आए हैं। इसके अलावा आज पंचकूला में सेक्टर 4 के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग की माैत हो गई।