*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

गौ सेवा आयोग चेयरमैन ने बेसहारा गौवंश प्रबंधन और गौशालाओं की समस्याओं को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

श्री गर्ग ने अधिकारियों को आपस में समन्व्य स्थापित कर मौके का दौरा कर समस्याओं का निदान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 15 जून- गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला में बेसहारा गौवंश के पुर्नवास के निदान के लिए जिला के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने एसडीएम पंचकूला को नगर निगम के अधिकारियों को आपस में समन्व्य स्थापित कर समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री पूर्णयादव लोहचब भी उपस्थित थे।


उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार का उदेश्य है कि कोई भी गौवंश सडक पर ना रहे। सडक पर घूम रहे गौवंश व नन्दियों को संबंधित अधिकारी पकडकर गौशाला व नन्दीशाला में भिजवाने का कार्य करें ताकि यातायात सुचारू रूप से व नागरिको को दुर्घटना से बचाया जा सके। श्री गर्ग ने कहा कि यदि किसी गौशाला की ग्रांट उनके खाते में नही पहुंची है तो वो मुझे बताएं एक दो दिन के अंदर संबंधित गौशाला की ग्रांट उनके खाते में पहंच जाएगी।
बैठक में जिले की गउशालाओ के प्रतिनिधि गौ भक्त तथा समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व नगर निगम पंचकूला व कालका, एचएसवीपी, यूएचवीबीएन तथा अन्य संबंधित विभाग शामिल थे।


श्री  गर्ग ने बताया कि उनका उदेश्य है कि पंचकूला में कोई भी गौवंश सडक पर न रहे। उन्होेने एसीपी सुरेंद्र सिंह को पंचकूला में हिमाचल, पंजाब, यूटी चंडीगढ से गौवंश छोडने वालों के खिलाफ व गौभक्ति की आड मे गलत कार्य  करने वाले के विरूद्व सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शहर में लोग बेसहारा गौवंश और घायल गौवंश को पकड कर गौशालाओं में भेजना नगर निगम की जिम्मेवारी है और गांवों में बेसहारा व घायल गौवंश को पकड कर गौशालाओं में भेजना संबंधित गांव व पंचायत की जिम्मेवारी बनती है। उन्हाने नगर निगम को गौशाला में शैड बनाने के काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।


उन्होंने प्रदेशवासियों से आहवाहन किया कि गौमाता की सेवा करना महापुण्य का कार्य है और प्रदेशवासी बढचढ कर इसमें अपना योगदान दें और यदि कोई दुर्घटनाग्रस्त गौवंश सडक पर दिखाई दे तो वह प्रशासन व नगर निगम को इसकी सुचना दे ताकि समय पर गोवंश का ईलाज किया जा सके। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गौ सेवा के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य कर रहे है और उन्होने प्रदेश की सभी पंजीकृत गौशालाओं को 2 रु प्रति यूनिट बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की है।

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, कालका एसडीएम रूचि सिंह बेदी, नगराधीश राजेश पूनिया, समाजसेवी रमाकांत भारद्वाज, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक रणधीर जादौन, गौ सेवा आयोग के तकनीकी सलाहकार जवाहर लाल द्विवेदी, बीडीपीओ विशाल पराशर तथा संबंधित विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजुद थे। 

https://propertyliquid.com/