गौ दूध आधारित उत्पादों का दैनिक जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग करें- जेपी दलाल
– गोबर से बनी खाद का खेती में प्रयोग करके पैदावार के साथ साथ भूमि की उर्वरक शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता हैं-कृषि मंत्री
— मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ’’काॅव प्रोटैक्शन टास्क फोर्स’’ का किया गठन- जेपी दलाल
पंचकूला, 28 अगस्त- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि गाय मानव संस्कृति का अभिन्न अंग है और गाय को हमारे समाज में माता का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने ऐसी व्यवस्था बनाने पर बल दिया, जिससे गौ दूध आधारित उत्पादों का दैनिक जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग हो सके।
श्री दलाल आज सेक्टर-3 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर गौसेवा पर आधारित जन्माष्टमी द धर्मा काॅन्क्लेव में उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
श्री दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन के लिये देश का सबसे सख्त कानून हरियाणा गौ संरक्षण एवं गौ संर्वद्धध एक्ट 2015 पारित किया। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने पिछली सरकारों में निष्क्रिय हुये गौ सेवा आयोग को भी सक्रिय किया।
कृषि मंत्री ने कहा कि कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से खेती के प्रभावित होने के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ा हैं। उन्होंने कहा कि खेती में गोबर से बनी खाद का प्रयोग करके पैदावार के साथ साथ भूमि की उर्वरक शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है, जिसे आधुनिक तकनीक से गौ पालन व पशु पालन करके पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक परिवार कम से कम एक गाय को अवश्य पाले।
उन्होंने कहा कि गौ हत्या को रोकने के लिये लोगों की मानसिकता भी बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ ही लोग है जो इस कुकृत्य में शामिल है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ’’काॅव प्रोटैक्शन टास्क फोर्स’’ का गठन किया है। इससे गौवंश के प्रति किसी भी अनैतिक गतिविधयों जैसे की गौकशी, गौतस्करी व गौ मास बिक्री इत्यादि पर पूर्णत प्रतिबंध लगाये जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
इस अवसर पर गऊसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, श्यामलाल बंसल, बीेजेपी प्रवक्ता रंजीता मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।