गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 24 अप्रैल को पानीपत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
– एपीएस सीएम डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर की बैठक
-प्रदेश भर से लाखों लोग लेंगे कार्यक्रम मे हिस्सा
-पंचकूला में ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा सहिब सहित कई महत्वपूर्ण गुरूद्वारे-उपायुक्त महावीर कौशिक
-गुरूद्वारों की प्रबंधक समितियों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, महाविद्यालयों व जिला के अन्य प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का देंगे निमंत्रण
– समारोह में भाग लेने वाले लोगों के लिए बसों व अन्य सुविधाओं की, की जाएगी प्रयाप्त व्यवस्था
पंचकूला, 13 अप्रैल- गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 24 अप्रैल को पानीपत में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर से लाखों लोग भाग लेंगे।
कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर आज मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना एवं जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने चण्डीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की और उन्हें कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम है और इसमें सिख समाज के साथ-साथ सभी धर्मों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिलों में स्थित सभी गुरूद्वारों को सुसज्जित किया जाए और गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को एक उत्सव के रूप में मनाया जाए ताकि युवा पीढ़ी हमारे गुरूओं और महापुरूषों के बलिदानों को याद रख सके, जिनके फल स्वरूप आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा गुरू तेग बहादुर जी की जन्म स्थली रहा है और मुख्यतः अंबाला, यमुनानगर, लोहगढ़ में उनकी कई सक्रिय धार्मिक गतिविधयां रही हैं।
पंचकूला में ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा सहित अन्य कई प्रमुख गुरूद्वारे-उपायुक्त
बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला में ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा सहित अन्य कई प्रमुख गुरूद्वारे हैं। उन्होंने कहा कि वे गुरूद्वारों की प्रबंधक समितियों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, महाविद्यालयों व जिला के अन्य प्रबुद्ध लोगों के साथ शीघ्र ही एक बैठक करेंगे व उन्हें अधिक से अधिक संख्या में पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण देंगे। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पंचकूला से पानीपत में आयोजित समारोह में भाग लेने वाले लोगों के लिए बसों व अन्य सुविधाओं की प्रयाप्त व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि कालका की एसडीएम रूचि सिंह बेदी इस कार्य में अतिरिक्त उपायुक्त की सहायता करेंगी।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान तथा सहायक सचिव आरटीए बलजिंदर भी उपस्थित थे।