आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए इन तीन नाबालिग लड़को की  शादी को रुकवाया।     

For Detailed News-

पंचकूला, 4 दिसंबर-     पंचकूला जिले के थाना रायपुररानी  के गांव प्यारेवाला  में तीन नाबालिग लड़को की  शादी को सोनिया सब्बरवाल प्रोटेक्शन बाल विवाह निषेध अधिकारी व महिला एवं बाल  विकास विभाग ने  गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए इन तीन नाबालिग लड़को की  शादी को रुकवाया।

https://propertyliquid.com

                               श्रीमती सोनिया सब्बरवाल  ने बताया कि तीन नाबालिग लड़को की  शादी 6 दिसंबर को होनी थी परन्तु हमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर माता पिता को बाल विवाह कानून के बारे में जागरूक किया कि बाल विवाह अपराध है और बाल विवाह करने वालों को कानूनन सजा हो सकती है। बच्चों के माता पिता ने भी अपनी गलती को मानते हुए बाल विवाह नहीं करने का निर्णय लिया और सोनिया सब्बरवाल प्रोटेक्शन बाल विवाह निषेध अधिकारी से वायदा किया कि बालिग होने पर ही हम लड़कों की शादी करेंगे व बाल विवाह कानून का पालन करेंगे और लोगो को बाल विवाह के बारे में जागरूक भी करेंगे।