Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन गीता पर आधारित विद्यार्थियों की प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

-विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

For Detailed News-

पंचकूला, 13 दिसंबर- जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2021 के तहत करवाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित प्रोग्राम में राज्य स्तरीय मंत्रोच्चारण तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा प्रथम, द्वितीय विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि वे स्वयं 10वीं कक्षा तक संस्कृत के छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत के श्लोक उच्चारण करते इन बच्चों को देखकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कुछ श्लोकों का संस्कृत में उच्चारण किया तथा उपस्थित बच्चों का मनोबल बढाया।


राज्य स्तरीय मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता में राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनसा देवी के अभिशेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दयाल सिंह काॅलेज करनाल की पूजा ने दूसरा तथा सनात्कोत्तर महाविद्यालय अंबाला की दामिनी ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।


इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संस्कति महाविद्यालय पंचकूला के राम अवतार व विक्की ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और रायपुररानी से पारस वालिया व दीपा तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला की हेमा सैनी व शालू ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर भगवन परशुराम के जीवन पर आधारित आकर्षित लाईट एण्ड साउंड शो का भी आयोजन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।