In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

गांव रामगढ़ में पंजाब नेशनल बैंक के नए बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सेंटर का शुभारंभ  

पंचकूला, 15 दिसंबर-

For Detailed

आम जनता को बैंकिंग सुविधा घर तक पहुँचाने के क्रम में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आज रामगढ़ में एक नए बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सेंटर शुरू कि शुभारंभ  किया गया।  

इस अवसर पर उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बृजेश सिंह ने बताया कि इस सेंटर पर 10 हजार रुपये तक निकासी तथा 25 हजार रुपये तक जमा करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही साथ बचत खाते खोलना , पीएमइसबीवाई, पिऐजेजेविवाई, एपीवाइ खाते में आधार नंबर जोड़ना इत्यादि कार्य करवाया जा सकेगा। इस सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में  बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने तथा ग्रामीण जनमानस  को  बैंक से जोड़ना, बैंक की विभिन्न सुविधाएं एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं  का लाभ पहुंचाना है।

इस अवसर पर उपस्थित पीएनबी के मैनेजर ने जनमानस को बेहतरीन ग्राहक सेवा देने हेतु आश्वस्त किया।

ps://propertyliquid.com