Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

गांव गांव जाकर दी जल जीवन मिशन की जानकारी

For Detailed News

पंचकूला, 13 जुलाई- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खंड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सुल्तानपुर तथा बरवाला आंगनवाड़ी केंद्र में कैच द रेन कार्यक्रम एवं जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर नरेंद्र मोदगिल ने कहा कि जल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है और हमें इसे सहेज कर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आनी वाली पीढ़ी के लिए जल बचाने की आवश्यकता है और यह सब जन भागीदारी से ही सम्भव हो सकता है । इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पानी के बिल का भुगतान ऑनलाइन करने और परिवार पहचान पत्र से पानी के कनेक्शन को लिंक कराने के बारे में
भी विस्तार से जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और हरियाणा सरकार ने कैच द रेन कार्यक्रम चलाया है, ताकि पानी का संरक्षण करके या शौक पीट और रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के द्वारा वर्षा के पानी को इकट्ठा कर भूजल स्तर को ऊपर लाया जा सके। इस कार्यक्रम में बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर मनीषा नेहरा ने महिलाओं को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने बारे जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने पोषण के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर जल जीवन मिशन पर रैली भी निकाली गई।

ttps://propertyliquid.com/


इस मौके पर ए एन एम उर्मिल वालिया, आगनवाड़ी वर्कर भुपिंद्र कौर, सीमा शमार्, सुनिता परासर, सीमा रानी, आशा वर्कर सीमा तथा काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।