गांव खड़क मंगोली में बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास करते हुए विधायक ज्ञानचंद गुप्ता।
पंचकूला 29 जुलाई-
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि गत लगभग 5 वर्ष के कार्यकाल में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अभूतपुर्व विकास कार्य हुये है। उन्होेने कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में विकास के मामले में इस विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास की इस कमी को ब्याज सहित पुरा किया है।
Watch This Video Till End….
श्री गुप्ता आज गांव खडक मगौंली ने 80 लाख रूपये की लागत से स्थापित होने वाले पेयजल बूस्टिंग स्टेशन एवं पाईप लाईन बिछाने के कार्य का शिलान्यास के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा िकइस कार्यकाल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने के साथ-साथ हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं भी लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहरों के साथ-साथ गांव के लोगों को भी शहर की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आम व्यक्ति के हित से जुड़ी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल सत्ता परिवर्तन की राजनीति करने के बजाए व्यवस्था परिवर्तन को प्राथमिकता दी है और डिजिटल इंडिया के माध्यम से पारदर्शी प्रशासन देकर भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लगाया है। उन्होंने इस मौके पर गांववासियों की समस्या भी सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह ने इस मौके पर बताया िकइस बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से खड़ग मंगोली के 8353 लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया िकइस परियोजना के तहत 2 लाख 55 हजार लीटर क्षमता के टैंक का निर्माण किया जाएगा और पाईप लाईन भी बिछाई जाएगी। कार्यक्रम में जन स्वास्थ विभाग के अधीक्षक अभियन्ता आशोक शर्मा, कार्यकारी अभियन्ता शिवराज सिंह भाजपा के जिला आध्यक्ष दीपक शर्मा, युवा मौर्चा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, राकेश बाल्मिकी, मंडल उपाध्यक्ष राजू राय, मास्टर रणजीत, अनिल, जंगशेर सिंह, परविन्द्र कौर, उषा रानी व अन्य कार्यक्रता मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!