आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जन्मदिवस पर साहू चौपाल समिति की ओर से सेक्टर 25 पंचकूला पेट्रोल पंप रोड नजदीक पौधारोपण कर इस अवसर को मनाया जाएगा

For Detailed News-

पंचकूला  2 अक्टूबर- गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जन्मदिवस पर साहू चौपाल समिति की ओर से सेक्टर 25 पंचकूला पेट्रोल पंप रोड नजदीक पौधारोपण कर इस अवसर को मनाया जाएगा, चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष व समिति के प्रदेश संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया आज कोरोना काल के चलते देश भर में हर क्षेत्र के अंदर लोगों के कारोबार से लेकर रोजमर्रा काम करके दिहाड़ी कमाने वाले लोग तक सभी वर्ग अस्त-व्यस्त हो गया है व इसके अलावा अभी तक कोरोना रोकथाम भी संभव नहीं हुआ है सभी को मध्य नजर रखते हुए साहू चौपाल समिति ने यह फैसला किया इस शुभ दिन पर पर्यावरण को और चहकता व महकता बनाने के लिए साहू चौपाल समिति की ओर से पौधारोपण कर अपना देश के प्रति कर्तव्य पूरा किया जाएगा बैठक में मौजूद राष्ट्रीय सदस्य बसंत लाल साहू, अध्यक्ष मोहन साहू, सचिव नरेंद्र कुमार व प्रेस सचिव राघव गोयल मौजूद रहे

https://propertyliquid.com