अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

गणतन्त्र दिवस समारोह स्थानीय अनाज मण्डी कालका में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

कालकाध्पंचकूला 27 जनवरी- गणतन्त्र दिवस समारोह स्थानीय अनाज मण्डी कालका में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें एसडीएम राकेश संधु ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

For Detailed News-


उपमण्डल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस, होम गार्ड व एनसीसी लडके व लड़कियों की प्लाटूनों ने मार्च पास्ट में भाग लिया। डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने बैण्ड की मधुर धुन बजाई। उपमण्डल स्तर पर आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में सफाई कर्मियों के अलावा बाॅम्बे नेचूरल हिस्ट्री सोसायटी के उपनिदेशक विभु प्रकाश को भी सम्मानित किया गया जो शिकारी पक्षियों के प्रवास पर लगातार 40 वर्षो से कार्य कर रहे है। इसके अलावा गिद्वों के विकास पर भी उनका सराहनीय योगदान रहा है।


एसडीएम ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे वीर सपूतों द्वारा द्वारा किए गए बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा। इन वीर सपूतों द्वारा दिए गए बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ और भारत सबसे बड़े गणतन्त्र बना। आजादी के बाद सरकार ने बिजली, शिक्षा, रोजगार, महिला शिक्षा एवं उत्थान, स्वरोजगार, उद्योगों आदि को बढावा देने के लिए सार्थक प्रयास किए है। इनका लाभ वर्तमान में हर प्रदेशवासी को मिल रहा है।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर नायब तहसीलदार पूनम सोंलकी, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुभाष चन्द्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।