जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल में उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण व परेड का निरीक्षण स्कूली टीमों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

पंचकूला,24 जनवरी- परेड ग्राउंड सैक्टर 5 में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले 71वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की देखरेख में आयोजित की गई। गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को हरियाणा के गृह एवं स्वाथ्य मंत्री अनिल विज बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगें एवं परेड़ की सलामी लेंगे व शुभ संदेश देंगे।


फाइनल रिहर्सल के दौरान उपायुक्त ने निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया और परेड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड़ की सलामी भी ली और गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले पीटी, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे। कार्यक्रमों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों व स्कूल प्रतिनिधियों को जरूरी दिशा-निर्देश देकर इनकी गुणवत्ता में और अधिक सुधार करवाने के निर्देश भी दिए।


फाइनल रिहर्सल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, हरियाणा पुलिस की महिला एवं पुरूष बटालियन,, होमगार्ड व एनसीसी के विद्यार्थियों के साथ लोकतंत्र के प्रहरियों ने शानदार परेड़ का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात स्कूली विद्यार्थियों ने फुल ड्रेस पीटी का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों की टीमों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सूर्य नमस्कार व योग तथा संास्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करने वाले लगभग 2 हजार बच्चों ने भी कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल की।


इस अवसर पर जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक व स्कूलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!