*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीएम ली अधिकारियों की बैठक

डबवाली, 12 जनवरी।

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : एसडीएम अश्वनी कुमार

For Detailed News-


26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर एसडीएम अश्वनी कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने और गणतंत्र दिवस पर्व की तैयारियोंं को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस पूरे हर्षों उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सिरसा रोड पर स्थित श्री गुरू गोबिंद सिंह खेल परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी और पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित एनएसएस व स्कॉऊट के बच्चे सहित स्कूली बच्चों द्वारा परेड प्रदर्शित कीजाएगी तो वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खेल परिसर को भव्य ढंग से सजाने के सभी इंतजाम पूरे किए जाएं और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी दुरूस्त ढंग से की जाए। उन्होंने बताया कि परेड की रिहर्सल 18 व 21 जनवरी को जबकि फुल डे्रस रिहर्सल खेल परिसर में 24 जनवरी को की जाएगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल भगवान श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में, फाइनल रिहर्सल खेल परिसर में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार डबवाली ओमवीर, नायब तहसीलदार गोरीवाला अमित यादव, ईओ सुमन लता, पब्लिक हैल्थ के एसडीओ एसपी जैन, मार्केट कमेटी के सचिव विरेन्द्र कुमार, सीनियर सैंकडरी स्कूल के कार्यकारी प्रिंसीपल जितेंद्र शर्मा, एनसीसीए विंग प्रभारी सत्यपाल जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। एसडीएम ने कहा है कि अपने-अपने विभाग में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 21 जनवरी तक आवेदन जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com