उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को वर्ष एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार देेने की अंतिम तिथि बढाकर 15 अक्तूबर कर दी गई है।

पंचकूला 28 सितम्बर- खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को वर्ष एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार देेने की अंतिम तिथि बढाकर 15 अक्तूबर कर दी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला का यदि कोई खिलाड़ी आवेदन करने से वंचित रह गया है तो वह जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में निश्चित तिथि तक आवेदन कर सकता है। उन्हांेंने बताया कि खिलाडी को आवेदन के साथ रिहायशी प्रमाण, लगाना अनिवार्य है। इसके लिए आवेदन पत्र खेल विभाग की वेबसाईट ूूूण्ींतलंदंेचवतजेण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। खिलाड़ी आवेदन पत्र के साथ सभी खेलों के प्रमाण पत्र सलंग्न करें। निश्चित तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगां।

https://propertyliquid.com