Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 19 व 20 नवंबर को ताऊ देवी लाल खेल परिसर में किये जायेंगे आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 17 नवंबर- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक किया जाना प्रस्तावित है । खेलो इडिया यूथ गेम्स से पूर्व 27 खेल विधाओं में तौर देवीलाल खेल परिसर, सेक्टर-3 में जिला स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित किये जायेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि इन चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी का जन्म 1 जनवरी 2004 को या इसके बाद हुआ हो अर्थात आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिये। 26 खेलों में जिला स्तरीय चयन ट्रायल 19 नवंबर को प्रात 8 बजे तथा एथलेटिक खेल के चयन ट्रायल 20 नवंबर को प्रात 8 बजे ताउ देवी लाल खेल परिसर में आयोजित किये जायेंगे।


उन्होंने बताया कि खेलो इडिया यूथ गेम्स से पूर्व 27 खेलों में आरचरी, एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बाक्सिंग, साइकिलिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, शूटिंग, तैराकी, टेबल टैनिस, टेनिस, वालीबाल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, गटका, कलारीप्पयाटू, मलख्म्भ, थंग-ता, योगासन, फेंसिंग, क्याकिंग व कनोईंग और रोविंग का ट्रायल लिया जायेगा।


उन्होंने बताया कि  चयनित खिलाड़ी विभिन्न जिलों में विभिन्न खेलों में आयोजित होने वाली हरियाणा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। जिला स्तरीय चयन ट्रायल व हरियाणा राज्य खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये खिलाड़ी के पास पंचकूला का रिहायशी प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व मैट्रिकुलेट सर्टीफिकेट होना आवश्यक है।

ps://propertyliquid.com/