INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

खेलो इंडिया यूथ गेम्स – 2021 पंचकूला बना लोगों की पहली पंसद

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं तीन बार पहुंचे खेल स्टेडियम*

For Detailed News


पंचकूला, 9 जून – हरियाणा में पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के हो रहे मुख्य मुकाबले देखने के लिए  खिलाडियों के अभिभावकों के अलावा अन्य लोग भी पंचकूला पहुंच रहे हैं।  अतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप खेलों के लिए तैयार किया गया ये स्टेडियम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। खेलों में भाग लेने के लिए 36 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के स्कूली बच्चों के साथ आए कोच व अन्य स्पोर्टिंग स्टाफ के साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण व विभिन्न खेल फेडरेशनों का  तकनीकी स्टाफ व खेल विशेषज्ञ स्टेडियम में हो रही हर प्रतियोगिता पर नजर बनाए हुए हैं।खेलो इंडिया का लक्ष्य भविष्य के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी तैयार करनाप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के विजन को मूर्त रूप देने के लिए विशेषज्ञों द्वारा स्कूली बच्चों के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स तथा कॉलेज व विश्वविद्यालयों के लिए इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए तैयार की गई रूपरेखा का मुख्य लक्ष्य भावी भारतीय टीमों के लिए खिलाडियों की पहचान करना है। वर्ष 2018 से दिल्ली से आरंभ किए गए  खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति हर वर्ष खिलाडियों का रूझान बढ़ता ही जा रहा है। अब तक दिल्ली के बाद पुणे व गुवहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में भाग लेने वाले खिला़िड़यो की संख्या की तुलना में अब हरियाणा के पंचकूला में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया में खिलाडियों ं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। दिल्ली में लगभग 2500िि खलाडियों ं ने भाग लिया था  जबकि अब  पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया में 8000 खिलाडियों ं ने भाग लिया है। इसीप्रकार, इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी देशभर के 208 विश्वविद्यालयों के 3900 से अधिक खिलाडियों ं ने भाग लिया था। दोनों ही गेम्स के आयोजन का मुख्य लक्ष्य खेल फेडरेशनों को सक्रिय करना और विद्यार्थी काल से ही खिलाडियों ं को खेल के प्रति प्रेरित करना है।हर खिलाड़ी की इच्छा कि उसके राज्य का खेल मंत्री व खेल सचिव पहुंचे पंचकूलाखेलो इंडिया में खेल रहे हर खिलाड़ी की इच्छा है कि उसका खेल देखने के लिए उसके राज्य का खेल मंत्री व खेल सचिव पंचकूला पहुंचे ताकि उनकी हौसलाअफजाई करने के साथ-साथ वे यहां पर उपलब्ध खेल इनफ्रास्टक्चर की जानकारी भी ले सकें और संभव हो तो अपने राज्य में भी ऐसा ही इन्फ्रास्टक्चर तैयार करने की पहल करें।   

https://propertyliquid.com/

 राजस्थान के नेता भी पहुंचे हैं स्टेडियम में दो बारपंजाब के राज्यपाल एवं केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित, जो मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं, जहां कल लगभग दो घंटे स्टेडियम में रहे, वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शखावत आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने आज से आरंभ हुए हैंडबाल व बॉस्केट बाल प्रतियोगिता व पहली बार खेलो इंडिया में शामिल मलखंभ के खिलाडियों ं के प्रदर्शन को देख कर खिलाडियों की हौसलाअफजाई की। दोनों ही दिन राजस्थान के खिलाड़ी अपने राज्य के नेताओं को स्टेडियम मे देख स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। राज्यस्थान मूल के दोनों ही नेताओं का मत था कि अन्य राज्यों को हरियाणा से प्रेरणा लेनी चाहिए।