अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

खिलाड़ियों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई-उपायुक्त

पंचकूला, 4 अक्तूबर। राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता प्रतिभागी खिलाडियों को नकद ईनाम देने के लिए आवेदन करने की तिथि 15 अक्तूबर तक बढा दी गई है। अब पात्र खिलाड़ी निश्चित तिथि तक किसी भी कार्य दिवस में अपने आवेदन पत्र ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से एक जनवरी 2019 से 31 मार्च, 2020 तक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता प्रतिभागी खिलाडियों को नकद ईनाम व भीम अवार्ड देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि विभाग के संज्ञान में आया है कि बहुत से खिलाड़ी इस निर्धारित अवधि में आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे खिलाडियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि को 15 अक्तूबर तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने से वंचित रहे खिलाड़ी अब किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 से सायं 5 बजे के जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com