*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व   दुकानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 24 जनवरी- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा मोनिकाज पुडिंग्स एंड पाइज सेक्टर-9 से इटालियन बिस्कोटी, अर्बन इटरी (ब्राउन बेकिंग काॅ.) सेक्टर-9 से चारामोन चंक्स, नुरानी बिरयानी सेक्टर-9 से राॅ मटन और एमडीएच मीट मसाला, दा बैलजियम वाॅफले सेक्टर-9 से मिल्क व फारच्यून रिफाईंड आॅयल श्री रतनाम सेक्टर-9 से एमडीएच रैड चिल्ली पाॅउडर, केएफसी रेस्टोरेंट सेक्टर-9 से तैयार चिकन और बर्गर किंग सेक्टर-9 फ्रेंच फ्राईज के सैंपल लिए गए। 

s://propertyliquid.com