खाद्य सामग्री के नमूने हेतू मोबाईल लैब-उपायुक्त
पंचकूला 6 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के नागरिकों को मिलावट रहित खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के उद्वेश्य से खाद्य पदार्थो के नमूने लेने के लिए अक्तूबर माह में जिला के स्वास्थ्य केन्द्रों पर मोबाईल फूड टैस्टिंग लेब की तैनाती की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि यह मोबाईल फूड टैस्टिंग लेब 7 से 8 अक्तूबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरवाला, 9 अक्तूबर व 12 अक्तूबर व 14 अक्तूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुररानी तथा 15 से 16 अक्तूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ंिपंजौर में रहेगी। इसी प्रकार 19 से 23 अक्तूबर तक पंचकूला के विभिन्न सैक्टरों एवं 26 से 29 अक्तूबर तक सामुदायिक केन्द्र कालका एवं 30 अक्तूूबर को पोलिक्लीनिक डिस्पंैसरी सैक्टर 26 पंचकूला की मोबाईल वैन फूड सैम्पलिंग के लिए तैनात रहेगी। मोबाईल वैन टैस्टिंग लेब में खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जाएगें।