Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

खरीफ 2021 के दौरान बोई जाने वाली सभी फसलों का श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल पर 31 अगस्त तक किया जा सकता है पंजीकरण-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 26 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल (fasal.haryana.gov.in) पर खरीफ 2021 के दौरान बोई जाने वाली सभी फसलों का पंजीकरण 31 अगस्त, 2021 तक करवाया जा सकता है, जिसके लिए किसान, अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

For Detailed News-


उन्होंने ने बताया कि अब तक श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल पर 6061 किसानों की 31,618 एकड़ का पंजीकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की एक अत्यंत महत्वपुर्ण स्कीम हैं जिसके तहत किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मण्डियों में बेचने एंव कृषि या बागवानी विभाग से संबंधित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी फसलांे का पंजीकरण करवाया जाता है। सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि सम्बन्धी सभी योजनाओं जैसे-फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ केवल पंजीकृत किसानों को ही प्रदान किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि खरीफ 2021 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत ही की जाएगी। चाहे किसान अपनी पंजीकृत फसल के उत्पाद को मण्डी में बेचना चाहते हैं अथवा नहीं फिर भी किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने किसानों से अपील की कि श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल शीघ्र ही बन्द होने वाला है। इसलिए शीघ्र अति शीघ्र उक्त पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करवा लें, ताकि उन्हें अपनी फसल के उत्पाद की बिक्री में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे़। पंजीकरण करवाने उपरांत वे कृषि व बागवानी से सम्बन्धित अन्य योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।