आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

खरीद शुरू करने हेतू तैयारियां बारे बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 26 सितम्बर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि खरीद एजेंसिंया किसानों के लिए मण्डियों में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तुरंत करें ताकि खरीद का कार्य शुरू करते समय किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतें पेश न आएं।


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में खरीद एजेंसियांें की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार एक अक्तूबर से जिला की मण्डियों मंे धान, बाजरा व मक्का की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। इसके लिए अधिकारी कोविड को ध्यान में रखते हुए सेनीटाईजर, मास्क व थर्मोस्केनर आदि की उचित व्यवस्था करें। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जाए।


उपायुक्त ने बताया कि जिला की बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला की मंण्डियों में धान की खरीद एमएसपी 1888 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। इसके अलावा जिला की रायपुररानी व बरवाला मण्डी में बाजरे की खरीद एमएसपी 2150 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। उन्हांेने बताया कि मक्का की खरीद 1850 रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।


उपायुक्त ने कहा कि जिन किसानों ने आॅनलाईन आवेदन किया है उन्हीं किसानों की खरीद की जाएगी। इसके लिए किसानों को समय पर संदेश पहुंचना चाहिए। इसके अलावा बिजली, पानी का भी उचित प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि मण्डियों में प्रर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। मण्डियों में खरीद के समय इलैक्ट्रोनिक झरना, लकड़ी के कैरेट, बरसात से बचाव हेतू पोलिथीन आदि के होने के साथ साथ सफाई का भी उचित प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा मापतोल मशीन का भी जायजा लिया जाए।


बैठक में एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक नीरज, सहित हैफेड, वेयरहाउस एवं मार्केट कमेटियों के अधिकारी मौजूद रहे।