आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की बच्चों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

डबवाली ,24 जनवरी।

खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार मेहता ने किया ध्वजारोहण व परेड का किया निरीक्षण मार्च पास्ट की ली सलामी


  खंड स्तर पर 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से रविवार को गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम मैं फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार मेहता ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल मैं विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने पीटी परेड, समूह गान ,डंबल ,लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

For Detailed News-


खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार मेहता ने  बताया कि खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम महोदय अश्वनी कुमार प्रात: 9 : 58 ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। राजकुमार मेहता ने फाइनल रिहर्सल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर परेड कमांडर सुरेश कुमार, कार्यकारी प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा, सत्यपाल जोशी विभिन्न स्कूल के इंचार्ज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com