State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

खंड सत्रीय ग्रामीण महिला खेल कूद प्रतियोगिता का बेहलों में करवाया गया आयोजन

-18-30 वर्ष आयु वर्ग व 30 -45 वर्ष के आयु वर्ग की महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा

For Detailed

पंचकूला, 19 अक्तूबर- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा द्वारा खंड सत्रीय ग्रामीण महिला खेल कूद प्रतियोगिता का बेहलों में आयोजन करवाया गया जिसमें खण्ड मोरनी की ग्रामीण महिलाओं ने 18-30 वर्ष के आयु वर्ग में 400 व 300 मीटर की दौड़ व साइकिल रेस तथा 30 -45 वर्ष के आयु वर्ग में मटका, आलू चमच व 100 मीटर की दौड़ में भाग लिया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीया स्थान प्राप्त करने पर नकद पुरस्कार के तौर पर 2100, 1100 व  750 की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे विजेताओं के खातों में डाली जाएगी। कार्यक्रम में 112 डायल का स्टाफ, चैकी इंचार्ज श्री मुकेश कुमार ने खेल कूद में सुरक्षा प्रधान करवाने में सहयोग किया।
विभाग से  सुपरवाइजर सुनील कुमारी, तनुश्री, क्लर्क परमजीत, आंगनवाड़ी वर्कर व  आंगनवाड़ी हेल्पर उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य व पोषण सम्बंधित जानकारी दी गयी।

tps://propertyliquid.com/