IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, पोषण, और मातृत्व स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाना रहा

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। त्योहार के रूप में बेटियों को बचाने और पढ़ाने के महत्व को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समाज में बेटियों के महत्व को दर्शाया गया और उन्हें शिक्षा एवं समान अधिकार दिलाने पर बल दिया गया। महिलाओं और किशोरियों ने मेहंदी है रचने वाली जैसे सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य और गायन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। इसके साथ ही, सहेली प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, और पोषण  अभियान के बारे में भी जानकारी दी गई और उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, पोषण, और मातृत्व स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाना रहा।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय महिलाएं, किशोरियाँ और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com