*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

कोविड-19 से बचाव की हिदायतों की अनुपालना के तहत आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : एसडीएम

डबवाली, 06 अगस्त।

समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम अश्वनी कुमार ने अधिकारियों को दिए समारोह की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश


एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व जोश के साथ मनाया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर समारोह का दायरा समिति रहेगा और एमएचए की गाइडलाइन की पालना के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के दौरान कोविड-19 के बचाव संबंधी सभी हिदायतों व उपायों को की दृढता के साथ अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।

For Detailed News-


एसडीएम वीरवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों बारे उपमंडल कार्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एसडीएम ने समारोह के सफलतपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटिया निर्धारित की।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम डबवाली के प्रांगण में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर इस बार समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति नहीं होगी। कोविड- 19 के संक्रमण के बचाव के लिए स्वतंत्रता  दिवस समारोह के दौरान संबंधित अधिकारी सभी हिदायतों व सावधानियों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में कोविड-19 के फैलाव को रोकने व बचाव कार्य में बेहतर तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित विभाग के विभागीय अध्यक्ष अपने-अपने विभाग से 10 अगस्त तक पूर्ण विवरण सहित एसडीएम कार्यालय में नाम भिजवाए।


उन्होंने कहा कि समारोह स्थल के आसपास वह शहर के प्रमुख स्थानों की सजावट तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को जरूरी प्रबंध करने को कहा। उन्होंने कहा कि फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को 10:30 बजे गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम के परिसर में होगी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार, एस एम ओ एमके भादू, बीडीपीओ ओम प्रकाश, जुगांग जैन एसडीओ बिजली बोर्ड, नगर परिषद के जेई मानदेव एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।