Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कोविड-19 के चलते छठ पूजा की अनुमति नही- उपायुक्त

पंचकूला, 17 नवंबर-   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने 20 और 21 नवम्बर को छठ पूजा को लेकर बताया कि छठ पूजा रजि0 समिति, पंचकूला ने उपायुक्त से आगामी छठ पूजा सार्वजनिक स्थानों पर मनाने को लेकर 13 नवंबर को प्रार्थना की थी, छठ पूजा महापर्व के लिए सेक्टर-21, कौशल्या नदी व घग्गर नदी के छठ पूजा घाट पर पूजा अर्चना को लेकर स्वीकृति दी जाये। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने छठ पूजा को लेकर सीएमओ, पीएमओ, डीआईओ, एसीपी से बैठक की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित किया है और भारत सरकार व गृह विभाग की कोविड-19 को लेकर भी दिशा निर्देश है। छठ पूजा महापर्व पर 20 से 25 हजार लोगों के आने का अनुमान है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को महापर्व के लिये अनुमति नहीं दी जा सकती। छठ पूजा रजि0 समिति, पंचकूला ने भी इस निर्णय से सहमति जताई । 15 सदस्यई समिति ने उपायुक्त को यह भी विश्वास दिलाया कि लोगों से तालमेल बिठाकर उन्हें अपने स्थान पर छठ पूजा पर्व को मनायेंगे। उपायुक्त ने बताया कि भारत सरकार  व एमएचए की कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश है कि 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी है, का पालन करना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com

 उपायुक्त ने जनता से अपील है कि पंचकूला में कोरोना के रोज नये बढ़ते हुए मामलों व जिलावासियों की सुरक्षा को देखते हुए छठ पूजा पर्व पर सूर्य की आराधना अपने स्थान पर ही करें। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा महापर्व को मनाने की अनुमति नहीं है। सभी जिलावासी अपने स्थान पर छठ पूजा पर्व को मनाकर आपस में ही भाईचारे व खुशियों का संदेश दें। 

उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम कमीशनर को नियम की पालना व जनता को जागरूक करने के लिये मुख्य स्थानों पर होर्डिग लगवाने व डिप्टी कमीशनर पुलिस को पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था करने व एसडीएम पंचकूला व कालका को किसी भी परिस्थिति से निपटने व सिविल सर्जन को डाॅक्टर की टीम व एम्ब्यूलेंस और जरूरी दवाइयां, चिन्हित स्थानों पर उपलब्ध करने के निर्देश दिये और सभी कार्यालय वाहक और पंचकूला रजिस्टर समिति के सदस्यों से श्रद्धालुओं को कोविड-19 के बारे में जागरूक और छठ पूजा पर्व को अपने स्थान पर मनाने के लिये उचित कदम उठाने के निर्देश दिये।