कोविड को लेकर स्थिति सामान्य और लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं-महावीर कौशिक
– उपायुक्त ने जिला में कोविड के मामलों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लोगों से कोविड उचित व्यवहार की पालना करने की करी अपील
-कोविड से बचाव के लिए टैस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन और कोविड उचित व्यवहार पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान
पंचकूला, 7 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि जिला में कोविड को लेकर स्थिति सामान्य है और लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। फिर भी लोग सतर्क रहें और सावधानियां बरतें।
श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला में कोविड के मामलों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिला में कोविड के 152 सक्रिय मामले हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोविड उचित व्यवहार की पालना करें और जहां तक संभव हो भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि अस्पताल, धार्मिक स्थलों और 100 या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बुखार या फलू के लक्षण होने पर अस्पताल जाकर जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कुछ सावधानियाँ बरत कर इस बीमारी से बचा जा सकता है। अस्पताल के साथ साथ जिला कार्यालयों और अन्य कार्यस्थलों पर भी लोगों को मास्क पहनने और सैनीटाईजर का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोविड से बचाव के लिए टैस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन और कोविड उचित व्यवहार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि अस्पतालों में कोविड टैस्टिंग बढाई जाए और सभी आवश्यक दवाईयों का स्टाॅक प्रयाप्त मात्रा में रखा जाए। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को जिला के नागरिक अस्पताल और उपमण्डल अस्पताल कालका के साथ-साथ निजी अस्पतालों में माॅक ड्रिल आयोजित की जाएगी जिसमें कोविड से निपटने के लिए अस्पतालों में आॅक्सीजन की उपलब्धता, पीएसए प्लांट, कोविड बैड्स, वेंटिलेटर्स इत्यादि स्वास्थ्य उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा, नगराधीश श्री गौरव चैहान, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, उप सिविल सर्जन डाॅ. मीनू सासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।