कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन ना फैले इसके लिये सभी इंसीडेंट कमांडर अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने के लिये करें प्रेरित-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक
– सभी इंसीडेंट कमांडर्स अपने साथ मास्क रखें और बिना मास्क पाये गये व्यक्ति को मास्क बांटे-उपायुक्त
पंचकूला, 8 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन ना फैले इसके लिये सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर्स अपने साथ मास्क रखें और बिना मास्क पाये जाने वाले लोगों को मास्क बाटें।
श्री महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में कोविड के नियंत्रण को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व सभी इंसीडेंट कमांडर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि इसीडेंट कमांडर अपने संबंधित क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे समारोह का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि लोगों ने मास्क पहने हो और सामाजिक दूरी की पालना की जा रही हो। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो बार-बार आग्रह करने के पश्चात भी मास्क ना पहने, उनके चालान किये जाये। उन्होंने कहा कि इंडोर स्थानों पर अधिकतम 200 लोगों और खुले स्थानों में अधिकतम 500 लोगो के एकत्रित होने की अनुमति है। उन्होंने कहा कि 500 लोगों से अधिक लोगों के सामरोह के लिये अग्रिम स्वीकृति लेनी होगी और इसके लिये पंचकूला एसडीएम व कालका एसडीएम को उनके अधिकार क्षेत्रों के लिये अधिकृत किया गया हैं।
श्री महावीर कौशिक ने सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार को निर्देश दिये कि वे भीड भाड वाले क्षेत्रों जैसे बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन आदि पर स्टाॅल लगाकर सेंपलिंग बढ़ाये। उन्होंने कहा कि सेंपलिंग के साथ साथ वेक्सिनेशन के कार्य में तेजी लाई जाये और लोगों को तय समयानुसार दूसरी खुराक लगाई जाये। इस अवसर पर उन्होंने आॅक्सीजन, बैडस, आसीयू बैडस, बाईपैप आदि की उपलब्धता के बारे में भी चर्चा की।
बैठक में बताया गया कि सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में पर्याप्त संख्या में बैडस, आसीयू बैडस, बाईपैप आदि उपलब्ध हैं। इसके अलावा आॅक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में प्रतिदिन 2500 आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता है। संवेदनशील स्थानों पर सेंपल एकत्रित करने के लिये मोबाईल वैन की व्यवस्था भी की गई है।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, डाॅ राजीव नरवाल सहित सभी इंसीडेंट कमांडर उपस्थित थे।