IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कोरोना से युद्ध स्तर पर जंग लड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सुझाए गए कार्यक्रम 11 से 14 अप्रैल तक टिका उत्सव मनाए !

For Detailed News-

पंचकूला, 9 अप्रैल-        केंद्रीय जल शक्ति सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने सभी देशवासियों से जनप्रतिनिधियों व मुख्यमंत्रियों से यह अपील की कि वें कोरोना से युद्ध स्तर पर जंग लड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सुझाए गए कार्यक्रम 11 से 14 अप्रैल तक टिका उत्सव मनाए !


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का यह  आह्वान 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की जयंती और 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आया है !


रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कोरोना महामारी से जंग उस  समय भी फ्रंट पर आकर लड़ी जब हमारे पास न तो टैस्टिंग लैब,मास्क, और न ही वेंटिलेटर थे, और आज हमारे पास अनुभव संसाधन और वेक्सिन भी है आज हम  देश के न केवल 9.25 करोड़ लोगों को करोना का टीका लगा चुके हैं बल्कि हम करोना की वैक्सीन भी उपलब्ध करा रहे हैं !


रतनलाल कटारिया ने कहा कि माना करोना कि यह दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है और कल ही एक  दिन में करोना वायरस के मामलों में 1 लाख 30 हजार का  आंकड़ा पार किया है आज हमें माइक्रो कैंटोनमेंट जोन बनाने पर ज्यादा जोर देना चाहिए, प्रधानमंत्री ने रात्रि कर्फ्यू को करोना कर्फ्यू की संज्ञा देकर एक अग्रणी पहल की है !

https://propertyliquid.com


रतनलाल कटारिया ने कहा कि भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी ने पिछले एक  साल में माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में करोना के विरुद्ध एक बहुत बड़ी जंग लड़ी है जो विपक्षी नेता भारत की कोरोना वैक्सीन पर तरह-तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे थे अब वह भारत के कोरोना महामारी से  निपटने के मिशन की सफलता से दाएं बाएं बगले झांकने लगे हैं, आज देश में 4.5 करोड़ से भी ज्यादा टीके उपलब्ध हैं, रतन लाल कटारिया ने लोगो से अपील करते हुए कहा की  आओ हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी ने कोरोना से निपटने के लिए जो 6 बड़े लक्ष्य जो हैं 1. 5 फ़ीसदी से नीचे लानी है पॉजिटिव रेट 2. 70 फ़ीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट किए जाएं


3. संक्रमित के 30 कॉन्टेक्ट्स चिन्हित हो


4. वैक्सिंग की बर्बादी पर रोक के समुचित उपाय हो

5. ऑक्सीजन,वेंटिलेटर व् एंबुलेंस की समीक्षा की जाए 6.दवाई भी और कड़ाई  के मंत्र को हमेशा याद रखना होगा तभी हम इस कोरोना की लड़ाई पर जीत हासिल कर पाएंगे