आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

कोरोना से बचाव के लिए और अधिक सजगता व सावधानी जरुरी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 9 अगस्त।

नागरिक मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी का दृढ़ता से करें पालन


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। अनलॉक-3 के दौरान आर्थिक गतिविधियां व आवागमन बढऩे से जिला में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं। जिला सिरसा राजस्थान व पंजाब की सीमाओं से सटा होने के कारण बाहर से आने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए आमजन को ओर अधिक सजगता व सावधानी से कोरोना से बचाव करना होगा, क्योंकि इससे बचाव के लिए उपाय ही इसका इलाज है। नागरिक मास्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और सामाजिक दूरी का दृढ़ता से पालन करें। इसके अलावा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से परहेज करें।

For Detailed News-


              उपायुक्त ने कहा कि जिला के नागरिकों की जागरूकता का ही परिणाम रहा है कि लॉकडाउन में कोरोना के संक्रमण फैलाव की रोक पर नियंत्रण रहा। लेकिन प्राय: देखने में आ रहा है कि उस प्रकार की जागरूकता अब आमजन नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना को लेकर यह गलत धारणा बन रही है कि रिकवरी रेट बढ रहा है तो इसका ज्यादा प्रभाव नहीं है, ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि रिकवरी रेट बढ़ रहा है, लेकिन इसका जितना अधिक फैलाव होगा, उतना ही हम सबके लिए चिंता का विषय बनेगा। इसलिए आमजन कोरोना को गंभीरता से लें और सभी सावधानियों व उपायों की कड़ाई से पालना करें। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि कोरोना मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, विशेषकर बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिला व दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना वजह घर से बाहर न जाने दें। अति जरूरी होने पर ही मॉस्क या गमच्छे से अपने मुंह को अवश्य ढकें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

nbf

https://propertyliquid.com/



कोरोना से घबराए नहीं, लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें नागरिक : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आमजन कोरोना संक्रमण के बचाव के साथ-साथ सजगता व जागरुकता का परिचय देते हुए संयम रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। इसके अलावा जो कोरोन संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं वे विशेष ध्यान रखें कि अपने घर में भी दूसरे सदस्यों से दूरी बना कर रखें और निर्धारित समयावधि तक घर से बाहर न निकलें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित लक्षण मिलने पर नागरिक स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।